कैट शो: पर्सियन कैट डेनियल बना ओवरआल चैंपियन

4.9
(39)

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय द्वारा कैट शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह और सम्मानीय अतिथि के तौर पर श्रीमती उषा सिंह मौजूद थी।

कैट शो

कार्यक्रम के शुरुआत में वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद ने स्वागत भाषण के साथ लोगो का स्वागत किया और कहा की कैट्स रखना बहुत फ़ायदेमंद है, एक शोध के अनुसार बिल्ली पालने वाले लोगों में कार्डियो-वैस्कुलर का रिस्क 30%-40% तक कम हो सकता है। पिछले साल यह आयोजन एक प्रयोग के तौर पर किया गया था, मगर इसकी सफलता और लोगों की भागीदारी को देखते हुए ये आयोजन हर साल किया जायेगा। इस आयोजन से कैट लवर्स को एक प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया हैं।

कैट शो cat show

कुलपति द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की कैट के मैनेजमेंट और हेल्थ केयर पर बहुत ही कम जानकारियां/लिटरेचर ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध है। और कैट लवर्स की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, जिसे देखते हुए एक हैंड बुक बनाने की जरुरत थी जिससे कैट के मैनेजमेंट और हेल्थ केयर को समझा जा सके। इस दिशा में काम करते हुए महाविद्यालय के एक्सपर्ट और देश के अन्य प्रख्यात कैट एक्सपर्ट द्वारा लिखित एक किताब “कैट केयर एंड मैनेजमेंट” का विमोचन किया जा रहा है, जो कैट के केयर और प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आगे कहा की बिल्लियाँ ही एक ऐसी कार्निवोरस एनिमल है जिसे हम पालते है, जो बहुत समझदार और प्यारा पशु है। बिल्ली पालने का एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ता है।

और देखें :  श्वानो में प्रजनन संबंधी जानकारियाँ

कैट शो cat show

कैट शो में विभिन्न प्रजातियों के बिल्ली देखने को मिले जिनमें पर्सियन, इंडियन, सीमेस, बर्मेस और मंग्नोलियन शामिल थी। कैट शो के निर्णायक मंडली में गड्वासु लुधियाना के एक्सपर्ट डॉ. धीरज कुमार गुप्ता, शेर-ए-कश्मीर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय, कश्मीर से डॉ. नूरे आलम तूफ़ानी और बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ. एस.पी. शर्मा मौजूद थे।

और देखें :  पर्सियन कैट "व्हिस्की" बनी ओवरआल चैंपियन

कैट शो cat show

सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही ओवरआल चैंपियन को विरबेक एनिमल हेल्थ की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। इस अवसर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक व् विद्यार्थी उपस्थित थे।

cat show कैट शो

रिजल्ट

1. ओवरआल

  1. डेनियल (राजवीर चौधरी)

2. पर्शियन ब्रीड में

  1. डेनियल (राजवीर चौधरी)
  2. स्टुअर्ट (हरीश इफ्तेखार)
  3. हुर्रेरा (परवेज शेख)

3. इंडियन ब्रीड में

  1. बेला (नमिता सिंह)
  2. छोटू (नमिता सिंह)
  3. शिरो (मो. असलम)

4. मंग्नोलियन ब्रीड में

  1. मालिक: जय शंकर सिंह
  2. मालिक: जहान्वी

5. सीमेस ब्रीड में

  1. टफरी (मुस्सरत जहाँ)

6. बर्मेस ब्रीड में

  1. टफी (मुस्सरत जहाँ)

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4.9 ⭐ (39 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

और देखें :  स्पेशल स्टोरी: उम्मीद बनकर उभरा बिहार वेटनरी कॉलेज का पशु चिकित्सालय

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*