बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और ब्रूक इंडिया के बीच राज्य के घोड़े और खच्चरों के कल्याण हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में समझौता ज्ञापन हुआ। ब्रूक इंडिया एक नॉट फॉर प्रॉफिट संस्थान है जो पशु कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत है और देश में व्यावसायिक तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले घोड़े और खच्चर के कल्याण के लिए कार्य करती है। इस एम.ओ.यु के तहत विश्वविद्यालय और ब्रूक इंडिया साथ मिलकर राज्य भर में घोड़े और खच्चर के स्वास्थ्य कल्याण और जो घोड़े और खच्चर के द्वारा रोजगार से जुड़े हैं उन्हें पशु स्वस्थ्य सम्बंधित सलाह और चिकित्सा उपलब्ध कराएंगी। साथ ही घोड़े और खच्चरों को समय-समय पर वैक्सीन और जरुरी सलाह इत्यादि के लिए ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। इस एमओयु के तहत वेटरनरी और पारा-वेट को घोड़े और खच्चरों के बेहतर ईलाज के लिए आवश्यक ट्रेनिंग भी कराने की योजना है।
कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह के मौजूदगी में बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जे.के. प्रसाद और ब्रूक इंडिया के सी.ई.ओ. ब्रिगेडियर (रि०) डॉ. ज्योतिकुमार धर्माधिरन ने ज्ञापन साइन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सतीश कुमार गर्ग, निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविंद्र कुमार, निदेशक स्नातकोत्तर डॉ. वीर सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एके. ठाकुर, डॉ. पुरुषोत्तम कौशिक, डॉ. पल्लव शेखर, डॉ. सेनगुप्ता, डॉ. अविनाश कुमार गौतम, डॉ. मिथिलेश, जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्या कुमार आदि मौजूद थे।
Be the first to comment