पंतनगर किसान मेला में होंगे किसानों हेतु विशेष आकर्षण

4
(45)

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में 22 से 25 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले 109वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी में किसानों हेतु विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी। गांधी पार्क में लगाये जाने वाले इस चार-दिवसीय मेले में चारों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

पंतनगर किसान मेला में होंगे किसानों हेतु विशेष आकर्षण

निदेशक प्रसार शिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा, ने बताया कि मेले के प्रमुख आकर्षणों में 22-23 मार्च 2021 को फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थाें की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी दिन अपरान्ह् 2ः00 बजे शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला, पर संकर बछियों की नीलामी तथा 23 मार्च 2021 को मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता अपराह्न 3ः00 बजे आयोजित की जायेगी। 24 मार्च 2021 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के परिसर में पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 22-24 मार्च 2021 तक मेला प्रांगण में पूर्वाहन 10ः00 से सायं 05ः00 बजे तक कृषि क्लीनिक की सुविधा भी उपलब्ध की जायेगी। मेले के अंतिम दिन, यानि 25 मार्च 2021 को, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का गांधी हाल में अपराह्न 3ः00 बजे से आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेले में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित प्रतिभागियों एवं मेले में लगे स्टालों को उनके प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

और देखें :  निराश्रित जानवरों की मदद कर रहा पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड

डा. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष मेले में पूर्व की भांति रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं की जा रही है साथ ही किसान मेले में 65 वर्ष से ज्यादा वृद्ध एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोई अन्य बीमारी हो वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे। उन्होंने अनुरोध किया कि आगंतुक अपने साथ मास्क, साबुन, सेंनेटाइजर, शाॅल एवं चादर इत्यादि रखें साथ ही मेले में भ्रमण के दौरान सामाजिक दूरी को भी बनाकर रखे

और देखें :  झारखण्ड ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को रांची में आयोजित हो रहे एग्रीकल्चर समिट में शामिल होने का निमन्त्रण दिया

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 4 ⭐ (45 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  उत्तराखंड समेकित सहकारी विकास योजना भेड़ बकरी सेक्टर का जनपद रुद्रप्रयाग से शुभारंभ

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*