पर्सियन कैट “व्हिस्की” बनी ओवरआल चैंपियन

4.9
(554)

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय में कैट शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना की निदेशक प्रोफेसर पूर्णिमा शेखर सिंह मौजूद थी, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने इस शो की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के शुरुआत में वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ०जे०के० प्रसाद ने लोगों का स्वागत किया उन्होंने कहा की तीन साल पहले शुरू किये गए इस कैट शो में हर साल भरी संख्या में लोगों की सहभागिता नज़र आ रही है जिससे ये साफ़ हो गया है की कैट लवर्स को एक मंच देने की जो पहल की गयी थी वो सार्थक सिद्ध हो रहा है।

कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की पिछले दो सालों में कोरोना ने हमें बहुत चनौती भरे दिन दिखाए हैं, कोरोना के कारण लॉकडाउन और कई असहज परिस्थितों का सामना करना पड़ा है, ऐसे में देखा गया की जिन घरों में पालतू पशुओं को पालने का शौख है उन्हें इसका महत्त्व समझ आया है और औरों ने भी डॉग-कैट को अपने जीवन में शामिल किया है। उन्होंने आगे कहा की बिल्ली एक बहुत ही प्यारी पशु है जिसे पालने का एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ता है।

और देखें :  उत्तराखण्ड में सेल्फी विद पेट प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूर्णिमा शेखर सिंह ने कहा की मुझे यह जानकर बेहद ख़ुशी हुई की पुरे भारत में बिहार वेटरनरी कॉलेज ही एक ऐसी वेटनेरी कॉलेज है जहां कैट शो का आयोजन होता है और यह पुरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है की हम दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश करते है। उन्होंने आगे कहा की लोगों का अपने पेट्स के प्रति स्नेह और प्रेम को देखकर प्रशंसा हुई, पशुओं को मनुष्य के बराबर का हक़ और सम्मान मिलना चाहिए, उन्होंने महात्मा गाँधी के कथन को याद दिलाते हुए कहा की देश की महानता निरीह पशु-पक्षियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है इसपर निर्भर होती है।

कैट शो में विभिन्न प्रजातियों के बिल्ली देखने को मिले जिनमें पर्सियन, इंडियन, सीमेस, अमेरिकन बॉब टेल और हिमालियन शामिल थी।

कैट शो के निर्णायक मंडली में पटना जू के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र, डॉ. आर.पी. पाण्डेय और बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ० एस० पी० शर्मा मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही ओवरआल चैंपियन को विरबेक एनिमल हेल्थ की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया।

और देखें :  कैट शो: पर्सियन कैट डेनियल बना ओवरआल चैंपियन

इस अवसर आयोजन सचिव डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. ज्ञानदेव सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार दास, डॉ. पल्लव शेखर, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अलोक कुमार, डॉ. सुधा, डॉ. विवेक, डॉ. दुष्यंत, डॉ. पुष्पेन्द्र, डॉ. अनिल, डॉ. अंकेश, डॉ. बिरेन्द्र, डॉ. भावना, डॉ. भूमिका, डॉ. एस.के. शीतल आदि मौजूद थे।

कैट शो रिजल्ट

कुल प्रतिभागी: 43

ओवरआल चैंपियन

हरीश इफ़्तेख़ार की व्हिस्की (पर्शियन ब्रीड)

ओवरआल रनर अप

एस. के. राजन का कोको (पर्शियन ब्रीड)

पर्शियन ब्रीड वर्ग में
प्रथम व्हिस्की (फीमेल)
प्रथम कोको (मेल)
द्वितीय चिम्पी (फीमेल)
द्वितीय ऑडी, मैक्स
इंडियन ब्रीड वर्ग में
प्रथम टॉम
द्वितीय मोंटी
तृतीय बिल्ला
पर्शियन ब्रीड वर्ग में
प्रथम व्हिस्की (फीमेल)
प्रथम कोको (मेल)
द्वितीय चिम्पी (फीमेल)
द्वितीय ऑडी, मैक्स
ब्रिटिश शोर्ट हेयर ब्रीड वर्ग में
प्रथम लियो
सेमेस ब्रीड वर्ग में
प्रथम मोसाफा
अमेरिकन बॉबटेल ब्रीड वर्ग में
प्रथम टिकात
द्वितीय बेटी
हिमालियन ब्रीड वर्ग में
प्रथम कैंडी
अबेसेनियन ब्रीड वर्ग में
प्रथम काली

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

और देखें :  कुत्ते और बिल्लियो में मधुमेह

औसत रेटिंग 4.9 ⭐ (554 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*