उत्पादन के दृष्टि से पशु स्वास्थ्य का बड़ा महत्व है। एक स्वस्थ पशु से ही अच्छे एवं स्वस्थ बच्चे (बछड़ा-बछिया) एवं अधिक दुग्ध उत्पादन की आशा की जा सकती है। केवल स्वस्थ पशु ही प्रत्येक वर्ष ब्यात दे सकता है। प्रतिवर्ष ब्यात से पशु की उत्पादक आयु बढ़ती है। जिससे पशुपालक को अधिक से अधिक संख्या में बच्चे एवं ब्यात मिलते है। इससे उसके सम्पूर्ण जीवन में अधिक मात्रा में दूध मिलता है और पशुपालक के लिए पशु लाभकारी होता है।
पशुओं में बीमारी होने के मुख्य कारण
पशु के बीमार होने के कारणों में गलत ढंग से पशु का पालन-पोषण करना, पशु प्रबंध में ध्यान न देना, पशु पोषण की कमी (असंतुलित आहार), वातावरण (मौसम) का बदलना, पैदाइशी रोगों का होना (पैत्रिक रोग), दूषित पानी तथा अस्वच्छ एवं संक्रमित आहार का ग्रहण करना, पेट में कीड़ों (कृमि) का होना, जीवाणुआें, विषाणुआें एवं कीटाणुओं का संक्रमण होना, आकस्मिक दुर्घटना का घटित होना आदि प्रमुख है।
रोगी पशु के प्रति पशुपालक का क्या कर्तव्य होना चाइये ?
बीमार पशु की देखभाल निम्नलिखित तरीके से किया जाना आवश्यक होता हैः-
- रोगी पशु की देख-रेख के लिए उसे सबसे पहले स्वस्थ पशुओं से अलग कर स्वच्छ एवं हवादार स्थान पर रखना चाहिए। शुद्वएवं ताजी हवा के लिए खिड़की एवं रोशनदान खुला रखना चाहिए। रोगी पशु को अधिक गर्मी एवं अधिक सर्दी से बचाया जाना चाहिए तथा अधिक ठण्डी एवं तेज हवाएं रोगी को न लगने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- पशु के पीने के लिए ताजे एवं शुद्वपानी का प्रबंध करना चाहिए।
- पशुशाला में पानी की उचित निकास व्यवस्था की जानी चाहिए।
- पशु के बिछावन पर्याप्त मोटा, स्वच्छ एवं मुलायम होना चाहिए।
- पशु को बांधने की जगह पर पर्याप्त सफाई का ध्यान दें तथा मक्खी, मच्छर से बचाव हेतु आवश्यक कीटाणुनाशक दवाआें का छिड़काव करते रहना चाहिए।
- रोगी पशु को डराना अथवा मारना नही चाहिए तथा पशु को उसकी इच्छा के विरूद्व जबरन चारा नही खिलाया जाना चाहिए। पशु को हल्का, पौष्टिक एवं पाचक आहार दिया जाना चाहिए। बरसीम, जई, दूब, घास एवं अन्य हरे चारे तथा जौ का दाना जाना ठीक होता है।
स्वस्थ एवं रोगी पशु की पहचान कैसे की जा सकती है ?
निम्न तालिका में स्वस्थ पशु तथा रोगी पशु के तुलनात्मक लक्षण दिये जा रहे है।
स्वस्थ पशु |
रोगी (बीमार) पशु |
|
|
रोगी पशु की देखभाल कैसे की जाती है ?
रोगी पशु की चिकित्सा में उनकी उचित देखभाल व रख-रखाव का विशेष महत्व होता है। बिना उचित रख-रखाव व देखभाल के औषधि भी कारगर नही होती है। पशु के सही प्रकार के रख-रखाव एंव पौष्टिक चारा देने से उनमें रोग रोधक क्षमता का विकास होता है और पशु स्वस्थ रहता है। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए पशुपालकों को निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
सफाई एवं विश्राम व्यवस्था
पशु के रहने के स्थान, बिछावन, स्वच्छ हवा एवं गन्दे पानी की निकासी तथा सूर्य के प्रकाश की अच्छी व्यवस्था हो। बीमार पशु के पूरा विश्राम दे तथा उसके शरीर पर खरहरा करें, जिससे गन्दगी निकल सके।
समुचित आहार (चारा व दाना )
बीमार पशु को चारा-दाना कम मात्रा में तथा कई किस्तों में दें। पेट खराब होने पर पतला आहार दे। आहार का तापक्रम भी पशु के तापमान से मिलता-जुलता हो। रोगी पशु को बुखार में ज्यादा प्रोटीन युक्त आहार न दे।
रोगी पशुओं का आदर्श आहार क्या होता है ?
भूसी का दलिया: गेहूं की भूसी को उबालने के पश्चात ठण्डा करके इसमें उचित मात्रा में नमक व शीरा मिलाकर पशु को दिया जा सकता है।
अलसी व भूसी का दलिया: लगभग 1 किलोग्राम अलसी को लगभग 2.5 (ढाई) लीटर पानी में अच्छी तरह उबालकर व ठण्डा करके उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर पशु को देना चाहिए।
जई का आटा: 1 किलोग्राम जई के आटे को लगभग 1 लिटर पानी में 10 मिनट तक उबालकर धीमी आंच में पकाकर इस दूध अथवा पानी मिलाकर पतला करके उसमें पर्याप्त मात्रा में नमक मिलाकर पशु को दिया जाता है। जई के आटे को पानी में सानकर इसमें उबलता पानी पर्याप्त मात्रा में मिलाकर, जब ठण्डा हो जाय तो उसे भी पशु को खिलाया जा सकता है।
उबले जौ: 1 किलोग्राम जौ को लगभग 5 लीटर पानी में उबालकर उसमें भूसी मिलाकर पशु को खिलाया जा सकता है।
जौ का पानी: जौ को पानी में लगभग 2 घण्टे उबालकर तथा छानकर जौ का पानी तैयार किया जाता है, यह पानी सुपाच्य एवं पौष्टिक होता है। इसके अतिरिक्त रोगी पशु को हरी बरसीम व रिजका का चारा तथा लाही या चावल का मांड आदि भी दिया जा सकता है।
इस लेख में दी गयी जानकारी लेखक के सर्वोत्तम ज्ञान के अनुसार सही, सटीक तथा सत्य है, परन्तु जानकारीयाँ विधि समय-काल परिस्थिति के अनुसार हर जगह भिन्न हो सकती है, तथा यह समय के साथ-साथ बदलती भी रहती है। यह जानकारी पेशेवर पशुचिकित्सक से रोग का निदान, उपचार, पर्चे, या औपचारिक और व्यक्तिगत सलाह के विकल्प के लिए नहीं है। यदि किसी भी पशु में किसी भी तरह की परेशानी या बीमारी के लक्षण प्रदर्शित हो रहे हों, तो पशु को तुरंत एक पेशेवर पशु चिकित्सक द्वारा देखा जाना चाहिए। |
Be the first to comment