20 दिसम्बर 2018: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने “किसानों की आय बढ़ाने में कृषि-उद्यमिता और स्टार्टअप उद्योग” विषय पर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति की सत्रकालीन बैठक में आज बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के साथ-साथ स्टार्टअप इंडिया मिशन को भी प्राथमिकता दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों ने खाद्यान्न, बागवानी फसलों, दूध, मछली और अंडे का उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। श्री सिंह ने कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभिन्न स्तरों पर कई कदम उठाए गए हैं, उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत कृषि से संबंधित अनेक विषयों पर कृषि विज्ञान केंद्रों में किसानों को प्रशिक्षण देना और तकनीकी संसाधनों के माध्यम से सहायता देना शामिल है।
श्री राधामोहन सिंह ने बताया कि ग्रामीण शिक्षित युवाओं के लिए खेती-बाड़ी को आकर्षक बनाने के क्रम में “आर्या – अट्रेक्टिंग एंड रिटेनिंग यूथ इन एग्रीकल्चर” योजना काफी कारगर साबित हो रही है। छात्रों के लिए ‘रेडी- ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना’ भी शुरू की गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने प्रौद्योगिकियों, उपलब्ध सुविधाओं और संस्थाओं की दक्षता को ध्यान में रखते हुए 25 एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन (एबीआई) केंद्रों का एक नेटवर्क भी स्थापित किया है। इन सभी प्रयासों से उत्साहित होकर उद्यमियों अथवा स्टार्ट-अप उद्योगों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने अंत में उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि वे कार्यक्रमों और क्रियाकलापों के बारे में अपने सुझाव और अपना समर्थन दें। उन्होंने इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में उनके सहयोग की अपेक्षा की।
Union Minister of Agriculture and Farmers’ Welfare Shri Radha Mohan Singh has said that the technologies developed by the ICAR have significantly contributed to an increase in foodgrain, horticultural crops, milk, fish and eggs production. Addressing In-Session Meeting of Consultative Committee of the Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare “ on Agri-entrepreneurship and Start-ups for enhancing farmer’s income” today, he said that besides aiming to double farmers’ income, Hon’ble Prime Minister has also given priority to Start-up India Mission. The ICAR has added this dimension in the field of agriculture which will provide employment opportunities to the youth along with income enhancement of the farmers. In this direction, several steps have been taken at different levels including providing training to the farmers at Krishi Vigyan Kendras on various subjects related to agriculture under the Entrepreneurship Development Programs (EDPs) and support with technical resources.
The Minister informed that in order to make agriculture more attractive to rural educated youth, the Attracting and Retaining Youth in Agriculture (ARYA) scheme is proving to be very effective. The Student READY (Rural Entrepreneurship Awareness Development Yojana) programme has also been initiated to reorient graduates of agriculture and allied subjects for ensuring and assuring employability and developing entrepreneurs. The ICAR has also setup a network of 25 Agri-business Incubation (ABI) Centers, keeping in view the spectrum of technologies, available infrastructure and the core competency of the institutes. The efforts of these centers are resulting in new startups which are coming in the market. Encouraged by all these efforts, entrepreneurs/start-ups have demonstrated their achievements at state and national levels.
The Minister concluded by requesting the members present to provide their suggestions and support to the programmes & activities; and hoped for cooperation for their successful implementation.
Be the first to comment