उत्तराखण्ड में ‘‘अश्ववंशीय पशुओं के कल्याण” विषय पर कार्यशाला

0
(0)

01 मार्च 2019: को निदेशालय, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, के सभागार में “ब्रूक इण्डिया” नाम के NGO द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से ‘‘अश्ववंशीय पशुओं के कल्याण” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य उत्तराखण्ड राज्य में अश्ववंशीय पशुओं के कल्याण हेतु “ब्रूक इण्डिया” द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देना। अश्व सम्बन्धी विषयो पर जानकारी आदान-प्रदान करना तथा अश्वपालकों के हितों में किये जाने वाले कार्यों पर विचार-विमर्श तथा चर्चा करना था।

उत्तराखण्ड के परिदृश्य में पर्वतीय क्षेत्र के सभी जनपदों तथा मैदानी क्षेत्र के सभी जनपदों में अश्वपालकों का स्वरोजगार में सृजन में एक अहम योगदान है,बदलती हुई वातावरणीय परिस्थितियों में अश्वों में कई वेहद गम्भीर बीमारी जैसे-ग्लैण्डर्स, टिटनेस इत्यादि बीमारी पायी जा रही हैं यह विषय इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार के ‘‘One Health One Nation‘‘ विषय अर्थात् मनुष्यों में पाये जाने वाली 60 प्रतिशत बीमारियाँ पशुओं से आती है, बड़ा महत्वपूर्ण है। अश्वों में ग्लैण्डर्स तथा टिटनेस का होना समाज के लिए अर्थात् मनुष्यों के लिए खतरनाक हो सकता है।

और देखें :  राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान योजना (फेज-2) का शुभारंभ

वर्कशाप में इन बीमारियों से होने वाले नुकसान तथा इन बीमारियों की रोकथाम पर पशुचिकित्सकों के महत्वपूर्ण योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही उन तरीको पर भी चर्चा की गई की किस प्रकार से अश्वपालकों को इन बीमारियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके या बीमारी के स्थिति में उनके द्वारा क्या-क्या किया जाना चाहिए।

उक्त कार्यशाला का उद्द्याटन पशुपालन विभाग के अपर सचिव श्री बी.एम.मिश्रा तथा निदेशक डा.के.के.जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें “ब्रूक इण्डिया” के मुख्य अधिशासी अधिकारी, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्री जे.एस. धर्माधीरन की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण रही कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के मण्डलीय स्तर अधिकारी डा. अशोक कुमार,डा.प्रेमकुमार, डा0 एम.एस. नयाल मुख्य अधिशासी अधिकारी, यू.एल.डी.बी, डा0 अविनाश आनन्द, मुख्य अधिशासी अधिकारी, यू.एस.डब्लू.डी.बी, संयुक्त निदेशक डा0 सन्दीप रावत, डा0 नीरज सिघल, डा0पी.एस.यादव, डा.सुनील अवस्थी के साथ-साथ जनपदीय अधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम में विशेष रूप से डा. सौरभ, राजेश कुमार, डा. पी.एस.यादव, डा. सुनील कुमार अवस्थी द्वारा बहुमूल्य जानकारियाँ प्रदान की गई इस मौके पर निदेशक पशुपालन डा. के.के. जोशी द्वारा राज्य के सभी अधिकारियों को “ब्रूक इण्डिया” के सहयोग से अश्व कल्याण के समस्त कार्यों का सम्पादन करने हेतूु निर्देश दिये गये साथ ही उनके द्वारा “ब्रूक इण्डिया” के कार्यों की सहारना की गयी। उक्त कार्यक्रम में डा0 कैलाश उनियाल, डा0 चेतना धपोला, डा0 शैलेन्द्र वशिष्ठ, डा.वृजेश रावत भी उपस्थित रहे।

और देखें :  मंत्रिमंडल ने गौवंश के संरक्षण,सुरक्षा और विकास के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना को मंजूरी दी

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 0 ⭐ (0 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

और देखें :  पहला ई-नैम अंतरराज्यीय व्यापार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच 19 जनवरी 2019 को हुआ

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*