23 अगस्त 2019: मणिपुर के कृषि और पशुपालन मंत्री वी. हंगखानलियन ने आज इम्फाल के एक होटल में विटामिन ए और डी युक्त चमथांग फोर्टीफाइड टोंड मिल्क लॉन्च किया, जो कि सेंट्रल डेयरी प्लांट का एक उत्पाद है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए, वी. हंगखानलियन ने कहा कि राज्य के लोगों की भोजन की आदत में बदलाव आ रहा है तथा राज्य में दूध और इसके उत्पादों की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल डेयरी प्लांट का प्रबंधन मणिपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को पहली जुलाई, 2010 से दिया गया था। पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य में केंद्रीय परियोजना- IDDP, जो कि अब डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPDD), के रूप में चल रहा है। मंत्री ने कहा कि मणिपुर दुग्ध संघ इस कार्यक्रम की क्रियान्वयन संस्था है जो पशुपालन विभाग के समर्थन से कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा की विटामिन ए और डी युक्त चमथांग फोर्टीफाइड टोंड मिल्क का शुभारंभ राज्य के लिए गर्व और खुशी की बात है, इस मौके पर उन्होंने National Nutrition Initiative (TINI ) टाटा ट्रस्ट और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर उन्होंने मणिपुर दुग्ध संघ की प्रसंशा करते हुए कहा कि आशा है की संघ भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते हुए पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को डेयरी पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर मणिपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई।
यह कार्यक्रम मणिपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, मणिपुर राज्य द्वारा TSSI- टाटा ट्रस्ट्स और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया था। कमिश्नर (Vety & AH), सुमंत सिंह, और कार्यकारी निदेशक, NDDB आनंद, मीनेश शाह और वरिष्ठ सलाहकार, TINI- टाटा ट्रस्ट्स, इंडिया, विवेक अरोड़ा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। रजिस्टर, को-ऑपरेटिव सोसाइटीज, मणिपुर रॉबर्ट सिंग क्षेतिरमयूम, डायरेक्टर पशुपालन विभाग, डॉ एच चौबा सिंह सहित कई अन्य सरकारी अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए।
Be the first to comment