कृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में राष्ट्रीय पशु आरोग्य मेला उद्घाटन का प्रसारण एवं पशुपालन कार्यशाला आयोजित

5
(30)

12 सितंबर 2019: मध्य प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्र अशोकनगर में राष्ट्रीय पशु आरोग्य मेला जिसका उद्घाटन मथुरा से माननीय प्रधानमंत्री ने किया, इसका सीधा का प्रसारण किया गया। खुरपका एवं मुखपका तथा माल्टा ज्वर एवं कृत्रिम गर्भाधान योजना एंव दुग्ध उत्पादन वृद्धि पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि श्री प्रमेन्द्र तायड़े, जार्ज श्री दिग्विजय सिंह रघुवंशी, श्री महेन्द्र भारद्वाज एवं संजय भारेल उ‍पस्थित थे। अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन करने का आहवान किया एवं प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण किया। प्रतीकात्मक रूप से पशुओं को एफ.एम.डी. बीमारी का टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिघल ने उन्नत विधि से पशुपालन एवं कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी दी तथा डॉ. संजय कौरव द्वारा एफ.एम.डी. बीमारी तथा माल्टा ज्वर की जानकारी देते हुए टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।

और देखें :  वन्य-प्राणी फोटो प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टि आमंत्रित

डॉ. बी.एस. गुप्ता ने उत्तम पशु आहार एजोला एवं कांटे रहित नागफनी, नेपियर ग्रास तथा सुपर नेपियर अपने प्रक्षेत्र पर उगाकर पशुओं के भोजन में शामिल करने की सलाह दी। कार्यक्रम के आयोजन में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर.के. त्यागी, डॉ. सिंघल, डॉ. कौरव, डॉ. सगर एवं उनके विभाग की पशु विस्तार अधिकारी तथा गौ सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।

कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश रघुवंशी एवं बीटीएम बैजनाथ यादव का सहयोग साथ विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों का सहयोग रहा। राष्ट्रीय अजीविका मिशन के श्री अग्निहोत्री जी एवं मनोज कुमार रघुवंशी जी का भी सहयोग रहा। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. व्ही.के.जैन, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी श्री डी.डी. जायस, कनिष्ठ शीघ्रलेखक कु. रजनी कुशवाह का भी सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. व्ही.के. जैन ने एवं आभार व्‍यक्‍त डॉ. बी.एस. गुप्ता ने किया।

और देखें :  मंत्री श्री सिलावट ने दूध और दुग्ध उत्पादों के नमूनों की जाँच रिपोर्ट 4 दिन में देने के निर्देश दिये

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (30 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

और देखें :  कामधेनु गौ-अभयारण्य गौशालाओं को आत्म-निर्भर बनाने का मॉडल बने

Author

1 Trackback / Pingback

  1. गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, लुधियाना 20-21 सितंबर 2018 को पशु पालन मेला आयोजित करेगा | ई-प

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*