संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने भोपाल में दूध की जाँच हेतु 3 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिए हैं। जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों करोंद, इंद्रपुरी, कोलार,लालघाटी, हलालपुर और संजीव नगर से खुले दूध के आज 7 नमूनें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत जाँच हेतु लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दूध डेयरियों सहित दूध सप्लाई वालों के दूध की भी जांच की। शहर में कई दूध डेयरी संचालित है,जिनमें दूध आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आता है। खाद्य सुरक्षा विभाग की 3 टीमों ने भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्र स्थित 7 डेयरियों से 7 सैंपल जांच के हेतु लिये गए हैं। जिन्हें जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
दूसरे दिन भी निजी दूध डेरियों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्यवाही जारी रही। नीलबड़, भानपुर, बावड़िया कला की दूध डेरियों पर आकस्मिक निरीक्षण कर दुकानों से खुले दूध के 6 नमूनें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत जाँच हेतु लिए गए है। दूध डेयरियों सहित दूध बेचनें वालों के दूध की जांच भी कराई जा रही है। भोपाल शहर में कई दूध डेरियों पर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से दूध आता है।खाद्य सुरक्षा विभाग की 3 टीमों ने भोपाल शहर / ग्रामीण क्षेत्र स्थित 6 डेयरियों से 6 सैंपल जांच हेतु लिए गए जिन्हें जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। संभागायुक्त के निर्देशो के अनुक्रम में भोपाल जिले सहित राजगढ़, सीहोर, रायसेन और विदिशा में भी दूध की जांच की कार्यवाही की जा रही है।
Be the first to comment