केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सहकारी समितियों में युवा उद्यमि‍यों को प्रोत्‍साहि‍त करने हेतु एनसीडीसी की नई योजना का शुभारंभ किया

5
(60)

14 नवम्बर 2018: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम- एनसीडीसी (NCDC) की ”युवा सहकार उद्यम सहयोग एवं नवाचार योजना”  नामक एक युवा अनुकूल योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवाओं की आवश्‍यकताओं एवं महत्‍वकांक्षाओं को ध्‍यान में रखते हुए सहकारी व्‍यवसाय उपक्रमों की ओर ध्‍यान आकर्षि‍त करने के उद्देश्य से एनसीडीसी ने यह योजना तैयार की है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय कृषि‍ एवं कि‍सान कल्‍याण मंत्री ने कहा कि‍ एनसीडीसी ने इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए उदारतापूर्वक विशेष निधि समर्पि‍त की है। ‍

एनसीडीसी

केन्‍द्र सरकार स्‍टार्ट अप योजना को लगातार प्रोत्‍साहि‍त कर रही है। यह योजना व्‍यवसाय, गैर-पारम्‍परि‍क व्‍यवसाय के उभरते अवसरों को सरल बनाने के लि‍ए प्रोत्‍साहि‍त कर रही है। नि‍जी एवं कॉरपोरेट क्षेत्र तथा स्‍टार्ट अप हब के द्वारा अनुकूल वातावरण का लाभ उठाने लि‍ए युवाओं को उत्‍साहि‍त कि‍या जा रहा है। नई योजना का शुभारंभ सहकारिता क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्‍साहि‍त करेगा।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र, महत्वाकांक्षी जिलों और महिलाओं/अजा/अजजा/दिव्यांग सदस्यों के स्वामित्व वाली सहकारी समितियों के लिए विशेष पहल
यह योजना एनसीडीसी द्वारा सृजि‍त 1000 करोड़ रुपये के  ”सहकारि‍ता स्‍टार्ट अप एवं नवाचार नि‍धि‍’ (CSIF) से लिंक्‍ड होगी । यह पूर्वोत्‍तर क्षेत्रों, महत्वाकांक्षी जि‍लों तथा महि‍लाओं अथवा अनुसूचि‍त जाति‍ एवं अनुसूचि‍त जनजाति‍ व दि‍व्‍यांग सदस्‍यों की सहकारि‍ताओं हेतु युवा अनुकूल पहलों में शामि‍ल होगी। इन विशेष श्रेणियों के लिए वित्त पोषण परियोजना लागत का 80% तक होगा अन्य के लिए यह 70% होगा। जिन  प्रोजेक्ट  की लागत 3 करोड़ तक है उनके प्रोत्साहन के लिए योजना में ब्याज दर प्रचलित टर्म लोन पर लागू ब्याज दर से 2% कम होगी, साथ ही मूलधन के भुगतान पर 2 साल का अधिस्थगन दिया जायेगा। योजना का लाभ लेने हेतु कम से कम एक वर्ष से संचालित सभी प्रकार की सहकारी समितियां पात्र हैं।

और देखें :  युवा रोजगार सृजन हेतु डेयरी के क्षेत्र में आगे आएं- मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास

श्री राधामोहन सिंह ने बताया कि एनसीडीसी द्वारा प्रारम्‍भ की गई नई योजना आज के युवाओं की आवश्‍यकताओं की पूर्ति‍ करने में सक्षम रहेगी । उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ एनसीडीसी सहकारि‍ता की दुनि‍या में अति‍ महत्‍वपूर्ण वि‍त्‍तीय संस्‍था है जि‍सने वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दुगुनी करने के मि‍शन सहकार-22 की शुरूआात की है ।

और देखें :  केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधामोहन सिंह ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के प्रथम दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया

केन्‍द्रीय कृषि‍ मंत्री ने नि‍गम के वर्ष 2014 से उत्‍कृष्‍ट कार्यनि‍ष्‍पादन का उल्‍लेख करते हुए कहा कि‍ एनसीडीसी वि‍शि‍ष्‍ट कार्य कर रही है और इस योजना को सफल बनाने के लि‍ए सभी आवश्‍यक सहायता प्रदान करेगी।

एनसीडीसी सहकारी क्षेत्र हेतु शीर्ष वि‍त्‍तीय तथा वि‍कासात्‍मक संस्‍थान के रूप में कार्यरत एकमात्र सांवि‍धि‍क संगठन है । यह कृषि‍ एवं संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े वि‍वि‍ध कृषि‍ क्षेत्रों में सहकारि‍ताओं को सहयोग प्रदान करता है । यह एक आईएसओ: 9001:2015 अनुपालक संगठन है तथा प्रति‍स्‍पर्धात्‍मक वि‍त्‍त पोषण से संबद्ध है । 2014-2018 (13 नवंबर तक) के दौरान एनसीडीसी द्वारा 63702.61 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता में निर्गत की गयी   है, जो 2010-14 के दौरान निर्गत 19850.6 करोड़ रुपये से 220% अधिक है। इस अवसर पर श्री संजय अग्रवाल, सचि‍व (सहकारि‍ता) एवं श्री संदीप कुमार नायक, प्रबंध नि‍देशक, एनसीडीसी उपस्‍थि‍त थे।

यह लेख कितना उपयोगी था?

इस लेख की समीक्षा करने के लिए स्टार पर क्लिक करें!

औसत रेटिंग 5 ⭐ (60 Review)

अब तक कोई समीक्षा नहीं! इस लेख की समीक्षा करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

और देखें :  किसानों का कल्‍याण नये भारत का अभिन्‍न अंग- श्री राधा मोहन सिंह

हमें खेद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी नहीं थी!

कृपया हमें इस लेख में सुधार करने में मदद करें!

हमें बताएं कि हम इस लेख को कैसे सुधार सकते हैं?

Author

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*